चूल्हे की चिंगारी से एक दर्जन झिपड़ियाँ जलकर हुई राख, आधा दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे

बलिया चूल्हे की चिंगारी से एक दर्जन झिपड़ियाँ जलकर हुई राख, आधा दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-25 12:45 GMT
चूल्हे की चिंगारी से एक दर्जन झिपड़ियाँ जलकर हुई राख, आधा दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे

डिजिटल डेस्क, बांसडीह, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चूल्हे की चिंगारी से शुक्रवार को दिन में खाना बनाते समय आग लगने से लगभग एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयी । आग की लपटें देख कर मुहल्ले में भगदड़ मच गई।इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र को दी।प्रभारी निरीक्षक ने अग्निशमन केंद्र को जानकारी देकर मौके पर भेजा।

मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक टोलापुर के बिंद बस्ती में खाना बनाते समय किसी के घर से तेज हवा के कारण उठी चिंगारी से बस्ती में आग लग गई। आग ने छह परिवार की लगभग एक दर्जन झोपड़ी व भूसे का खोप जलकर राख हो गया। घटना में जितेंद्र बिंद, वीरेंद्र बिंद, गीता देवी, कृष्णानंद बिंद, मनोज आदि के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गये हैं। झोपड़ियों में रखे सभी सामान,कपड़ा,गहने आदि रोजमर्रा के सारे समान जलकर राख हो गये हैं। परिवार के लोगो का मौके पर रो रोकर बुरा हाल था । अग्निपीड़ितों के सामने भुखमरी का संकट हो गया हैं।

Tags:    

Similar News