शादी से एक दिन पहले दूल्हा गायब वधू पक्ष ने थाने में की शिकायत

पुलिस में मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस शादी से एक दिन पहले दूल्हा गायब वधू पक्ष ने थाने में की शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-20 16:04 GMT


डिजिटल डेस्क अनूपपुर/कोतमा। शादी से एक दिन पहले ही दूल्हा गायब हो गया। परिजनों से लड़की पक्ष को इसकी जानकारी भी नहीं दी। लड़की के परिवार वालों ने जब बारातियों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी तब इसका पता चला। सारी तैयारी होने के बाद भी बारात नहीं आने और दूल्हे के गायब हो जाने की शिकायत वधू के मामा कमलभान  द्वारा कोतमा थाने में दर्ज कराई गई है।
   जानकारी के अनुसार राज्य के अंतिम छोर में स्थित लामाटोला निवासी प्रकाश सिंह परिहार की पुत्री का विवाह छत्तीसगढ़ के ग्राम सकोला जिला सरगुजा निवासी राज उदय सिंह बघेल के पुत्र अविनाश के साथ 20 जनवरी को होना था। 17 जनवरी को प्रकाश सिंह द्वारा तिलक की रस्म भी पूरी गई, जिसमें सात लाख रुपए नकद के साथ ही अन्य सामान के लिए भी नगद राशि दी गई थी। 20 जनवरी को बारात आनी थी। जब वधू पक्ष ने बारातियों की संख्या एवं बारात आने का समय जानने के लिए वर पक्ष से संपर्क किया तो बताया गया कि दूल्हा अविनाश सिंह 19 जनवरी की रात से गुमशुदा है। वधू के मामा कमलभान द्वारा कोतमा थाने में लड़का पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कमलभान का आरोप है कि दूल्हे के पिता के लक्षण दहेज लोभियों जैसे थे उनके द्वारा तिलक के कार्यक्रम में भी सीमित लोगों को बुलाने की बात कहते हुए बिना किसी तैयारी के ही आयोजन संपन्न करा दिया गया था। सरगुजा में दूल्हे के परिजनों के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। वहीं कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हो चुकी है। इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

 

Tags:    

Similar News