नहर और जंगल में छिपाकर रखा गया 72 हजार रूपये का महुआ लहान जब्त
नहर और जंगल में छिपाकर रखा गया 72 हजार रूपये का महुआ लहान जब्त
डिजिटल डेस्क बालाघाट। अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 29 अक्टूबर को कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में जिले की संयुक्त टीम द्वारा वारासिवनी वृत में मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोरी तालाब, बोरीटोला, पोटूटोला, कटंगटोला, पांजराटोला नहर के किनारे एवं जंगल के किनारे झाडिय़ो में छिपाकर रखे अलग-अलग स्थानों से 120 मटको में भरा कुल 1200 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार महुआ लाहन जप्त किया गया। लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। आसपास संद्धिग्ध आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)च के तहत तीन प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जप्त महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 72000रुपये हैं।
इस कार्यवाही में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी, वारासिवनी वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रवीण वरकड़े, बालाघाट आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, कटंगी आबकारी उप निरीक्षक मदन कुलस्ते, मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक वृत वारासिवनी, बालाघाट, कटंगी का हमराह स्टॉफ मौजूद था।