विषाक्त पानी पुरी खाने के बाद 70 लोग हुए बीमार, इलाज जारी

 लांजी के सिरेगांव का मामला, मेले में हुए थे शामिल  विषाक्त पानी पुरी खाने के बाद 70 लोग हुए बीमार, इलाज जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-16 12:57 GMT
विषाक्त पानी पुरी खाने के बाद 70 लोग हुए बीमार, इलाज जारी

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । लांजी के ग्राम सिरेगांव में पिछली रात दशहरा उत्सव के दौरान मेले में पानी-पुरी और चाट खाने के बाद लगभग 70 लोगों की सेहत बिगड़ गई। इनमें बड़ों के साथ करीब 20 बच्चे व युवा भी शामिल हैं। सभी का सिविल अस्पताल (लांजी) व जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया कि ग्राम छोटी कुम्हारी से एक व्यक्ति मेले में पानी-पूरी और चाट बेचने आया था, जिसे खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त, बुखार की शिकायत हुई। शनिवार सुबह से सिविल अस्पताल में मरीजों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। कारण पूछने पर सभी ने एक ही जगह से पानी-पुरी और चाट खाना बताया। चार लोग निजी वाहनों से जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे। वहीं, दो ग्रामीण गांव में ही इलाज करा रहे हैं जबकि ज्यादातर मरीजों को इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में अभी किसी की मृत्यु की खबर नहीं है। तहसीलदार आरपी मार्को ने पानी-पुरी व चाट के सैंपल जांच के लिए भिजवा दिए हैं।    
इनका कहना है
पानी-पुरी व चाट खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण ग्रामीणों की सेहत बिगड़ गई। इनमें लगभग 20 बच्चे व युवा भी हैं। ज्यादातर का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है जबकि कुछ मरीज जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। 
प्रदीप गेड़ाम, बीएमओ, सिविल अस्पताल, लांजी
 

Tags:    

Similar News