बीजा और सागौन के 54 नग चिरान व काष्ठ किए गए जब्त

विभाग ने की कार्रवाई बीजा और सागौन के 54 नग चिरान व काष्ठ किए गए जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-19 12:08 GMT
बीजा और सागौन के 54 नग चिरान व काष्ठ किए गए जब्त

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। वन विभाग के उडऩदस्ते ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी सर्च वारंट के आधार पर तलाशी कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में काष्ठ जब्त किया है। मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार उप वनमंडलाधिकारी उकवा (सामान्य) वनमंडल प्रशांत साकरे के आदेशानुसार धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उडऩदस्ता वनवृत्त के मार्गदर्शन में शिशुपाल गनवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेंडे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक एवं शंभू यादव तथा सुनीता सहारे, वनरक्षक एवं गोविंद वासनिक सहायक परियोजना अधिकारी लामटा एवं मनोज कुमार झारिया क्षेत्ररक्षक आदि द्वारा मुखबीर की सूचना पर सर्च वारंट के आधार पर ग्राम तीनगढ़ी सेमरटोला (सकरी) निवासी पवन पटले, सदाराम पटले और शिवचरण उर्फ शिवरतन पिता चमरू पटले के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त घर में बीजा और सागौन प्रजाति के कुल 54 नग 0.327 घनमीटर चिरान एवं काष्ठ जब्त की गई। विभागीय कार्यवाही के बाद वन विकास निगम लामटा को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
 

Tags:    

Similar News