12 महीनों में 1426 सड़क हादसों में 392 लोगों ने अपनी जान गंवाई
सतना 12 महीनों में 1426 सड़क हादसों में 392 लोगों ने अपनी जान गंवाई
डिजिटल डेस्क,सतना। वर्ष 2022 के विदाई की घडिय़ां नजदीक आ चुकी हैं। हर कोई बेहतर और सुरक्षित 2023 के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है, लेकिन 392 ऐसे भी परिवार हैं, जिनके लिए बीत रहा साल कभी न भूलने वाले जख्म देकर जा रहा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो 12 महीनों में 1426 सड़क हादसों में 392 लोगों ने अपनी जान गंवाई, तो 1877 व्यक्ति गंभीर अथवा मामूली रूप से घायल हुए हैं। वह भी तब जबकि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई बार बैठकें हुईं और जिले भर में ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए जरूरी कदम भी उठाए गए, मगर हालात अब भी ठीक नहीं हुए। पिछले वर्षो से तुलना करें तो वर्ष 2020 में 1352 दुर्घटनाओं में 369 लोग मारे गए, तो घायलों की संख्या 1766 रही। वहीं 2021 में 1500 सड़क हादसे हुए, जिनमें 393 की मौत हुई और 1850 घायल हुए थे।
एक झटके में खत्म हो गई थीं तीन पीढिय़ां
16 जनवरी 2022 को अमरपाटन थाना क्षेत्र के इटमा-नदी तीर के पास धान से ओवर लोड ट्रक बेकाबू होकर ऑटो-रिक्शा पर पलट गया था। इस हादसे में कोतर गांव के बंटाना देवी मिश्रा, उनकी बहू निर्मला मिश्रा और पोती आरती उर्फ रितु मिश्रा समेत ऑटो चालक लखपत दुबे की मौत हो गई थी। इस हादसे में बंटाना देवी के पुत्र ज्ञानेन्द्र बाल-बाल बचे थे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया था।
पिता-पुत्र की गई जान
इसी साल 9 जुलाई को कोलगवां थाना क्षेत्र में बाबूपुर के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे रवि कश्यप निवासी बेला और उनके 5 वर्षीय बेटे अनय समेत विक्रम सिंह निवासी पवइया, को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया था। विक्रम दूसरी बाइक पर सवार था। इस हादसे ने दो परिवारों को असहनीय दुख दे दिया था।
फैक्ट फाइल
वर्ष हादसे मृतक घायल
2020 1352 369 1766
2021 1500 393 1850
2022 1426 392 1877