35 लोग शराब बेचते पकड़ाए, शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई
सिवनी 35 लोग शराब बेचते पकड़ाए, शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले में नशे के अवैध कारोबार को लेकर आबकारी और पुलिस की कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग ने 17 से 23 अक्टूबर तक 43 स्थानों पर दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आबकारी वृत्त उत्तर में 8 स्थानों में 6 आरोपियों से 1.8 लाख रुपए की 24.8 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 1460 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया।
वृत्त दक्षिण में 12 स्थानों में 7 आरोपियों से 1.88 लाख रुपए की 46 बल्क लीटर शराब और 2540 किलो महुआ लाहन, वृत शहर अंतर्गत 9 स्थानों में 9 आरोपियों से 17 हजार रुपए की 57.27 बल्क लीटर शराब, वृत लखनादौन में 6 स्थानों में 6 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 72 सौ रूपए की 30 बल्क लीटर शराब और आबकारी वृत्त घंसौर में 8 स्थानों में 7 आरोपियों से 50 हजार रुपए की 32.6 बल्क लीटर शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई।