मैहर पहाड़ी के रोपवे में ३० मिनट हवा में झूलते रहे ३२ श्रद्धालु
सतना मैहर पहाड़ी के रोपवे में ३० मिनट हवा में झूलते रहे ३२ श्रद्धालु
डिजिटल डेस्क, सतना। तकरीबन ६० किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं के बीच सोमवार की दोपहर मैहर स्थित शारदा पहाड़ी के रोपवे की ८ ट्रालियों में फंसे ३२श्रद्धालु लगभग ३० मिनट तक हवा में झूलते रह गए। जैसे-तैसे सभी श्रद्धालुओं रोपवे से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है, समुद्र तल से त्रिकूट पहाड़ी की ऊंचाई ६२० फीट है। कोलकाता के दामोदर रोपवे में ३२ ट्रालियां हैं। एक ट्राली में ४ यात्री बैठते हैं।
दोपहर ३ बजे बजा विंड अलार्म:-
बताया गया है कि दोपहर ३ बज कर ५ मिनट पर रोपवे का विंड अलार्म बजने पर दोनों प्लेटफार्म यात्रियों के लिए बंद कर दिए गए। लगभग ३ बज कर ३५ मिनट पर रोपवे के ऑटोमैटिक सेंसर एक्टिव हुए। तब तक ट्रालियों में फंसे यात्री हवा में ही झूलते रहे। तेज हवाओं के तेवर ढीले पडऩे पर धीमी गति से उन ट्रालियों को उतारा गया, जिनमें यात्री बैठे हुए थे।