Fight Covid: बिहार में मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए 30.3 लाख रुपये
Fight Covid: बिहार में मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए 30.3 लाख रुपये
- बिहार में मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए 30.3 लाख रुपये
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर बिना मास्क पहने सड़क पर निकले लोगों से सरकार जुर्माना वसूल रही है। बिहार में अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 60 हजार से ज्यादा लोगों से 30 लाख रुपये से ज्यादा की राशि बतौर जुर्माना वसूली गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मास्क न पहनने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 9,057 व्यक्तियों से चार लाख 52 हजार 850 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस प्रकार 5 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 60,748 व्यक्तियों से 30 लाख 31 हजार 800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
उन्होंने कहा कि केविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। बिहार में रविवार को 1,412 नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,379 तक पहुंच गई है। अब तक 16,597 मरीज ठीक हो चुके हैं। 9,602 मरीज उपचाराधीन हैं। कोरोना के कारण अब तक 179 लोगों की मौत हो गई। बिहार में रिकवरी दर 62.91 प्रतिशत तक पहुंच गई है।