डिजिटल डेस्क, सिवनी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध सतत रूप सें प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी वृत उत्तर के जंगल टोला, कान्हीवाडा, चुटका, मेहरा पिपरिया, घूरवाडा, लूंगसा क्षेत्र में दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत दो आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें कुल 2300 लीटर महुआ लाहन बरामद कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। बरामद लाहन का सैम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया।