2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी -तिरुनेलवेली और कोयम्बटूर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी -तिरुनेलवेली और कोयम्बटूर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने पमरे से चलने वाली 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की समयवधि को जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर तिरुनेलवेली स्पेशल ट्रेन की अवधि को 11 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है, जो प्रत्येक गुरुवार को चलती है। वहीं वापसी में तिरुनेलवेली जबलपुर की अवधि को 13 जुलाई तक बढ़ाया गया है, जो प्रत्येक शनिवार को रवाना होती है।
कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन की अवधि को 13 जुलाई तक बढ़ी
इसी प्रकार यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए जबलपुर कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन की अवधि को 13 जुलाई तक बढ़ा दिया गया गया है, जो प्रत्येक शनिवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलती है। इसी प्रकार कोयम्बटूर को प्रत्येक सोमवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन कोयम्बटूर जबलपुर की अवधि को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
यार्ड री-मॉडलिंग की तैयारियां तो अच्छी हैं
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाली यार्ड री-मॉडलिंग की आप लोगों ने तैयारियों तो बहुत अच्छी की हुई हैं, ऐसा लगता है कि सब कुछ तैयार है, इसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में यार्ड री-मॉडलिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा तो किसी प्रकार की परेशानी सामने नहीं आएगी.. यह बात दिल्ली से आए रेलवे बोर्ड के मेम्बर ट्रेफिक गिरीश पिल्लई ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग की प्लानिंग से प्रभावित होकर कही। उन्होंने पमरे के जीएम अजय विजयवर्गीय के साथ रेल मुख्यालय में बैठक भी की और यार्ड री-मॉडलिंग के साथ पमरे के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के प्वाइंट-टू-प्वाइंट जानकारी ली। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मनोज सेठ, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके दास, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजेश अर्गल, प्रभारी मंडल रेल प्रबंधक आरएस सक्सेना, मुख्य माल यातायात प्रबंधक राजेश पाठक, मुख्य परिचालन योजना प्रबंधक श्रीकांत महियारिया सहित मंडल के शाखा अधिकारी मौजूद थे।