कबाड़ के भाव बेच देते थे चोरी के वाहन, चोरों से सात लाख कीमत के 15 वाहन बरामद
कबाड़ के भाव बेच देते थे चोरी के वाहन, चोरों से सात लाख कीमत के 15 वाहन बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सृजन चौक के पास चोरी के वाहन बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े शातिर चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए चोर गिरोह से 15 दोपहिया वाहन कीमत करीब सात लाख के बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वे भीड़ वाले स्थान से वाहन चोरी करते थे और कबाड़ के दाम पर बेचकर आपस में पैसे बाँट लेते थे।
इस संबंध में एक पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सृजन चौक के पास तीन युवक चोरी की बाइक बेचने खड़े हैं। पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा और उनके पास से बरामद बाइक चोरी की निकली। चोरी के वाहनों के साथ पकड़े गए सौरभ बर्मन उम्र 20 वर्ष, संजू अहिरवार उम्र 19 वर्ष व उनका एक साथी अपचारी बालक सभी निवासी गौर कटियाघाट को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ कर उनके कब्जे से 15 दोपहिया वाहन बरामद किए। वहीं चोरी के वाहन खरीदने वाले आरिफ खान मंडला, मोहित रजक मंडला, भानू उपाध्याय, आकाश मेहरा व आकाश पटैल सभी बरेला को गिरफ्तार किया गया है। शातिर चोरों ने उक्त वाहन केंट, गोराबाजार, गोरखपुर व तीन पत्ती चौक के पास से चोरी करना कबूल किया है। शातिर चोरों को पकडऩे में सीएसपी भावना मरावी, टीआई विजय तिवारी व थाने के स्टाफ की भूमिका प्रभावी रही।