गोरेवाड़ा में दार्जिलिंग से आए 12 पक्षी, अब एनाकोंडा की बारी

नागपुर गोरेवाड़ा में दार्जिलिंग से आए 12 पक्षी, अब एनाकोंडा की बारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-09 13:43 GMT
गोरेवाड़ा में दार्जिलिंग से आए 12 पक्षी, अब एनाकोंडा की बारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गोरेवाड़ा में बनने वाले वॉकिंग ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है। इसे जल्दी ही शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में यहां रखने के लिए अलग-अलग राज्यों से विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों को लाया जा रहा है। यहां पारदर्शी पिंजरों में इन्हें रखा जाएगा। हाल ही में दार्जिलिंग से 12 पक्षियों को लाया गया है। इसके बाद यहां से 4 नीलगाय व 4 हिरणों को कर्नाटक भेजा गया है। इसके बदले कर्नाटक से रेटीकुलेटेड पायथान व मुंगूस मंगाए गए हैं। 25 फीट लंबे विशालकाय सांप एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 होंगे। इन्हें कर्नाटक के मंगोलिया के पिलीकुला जू से लाया जाने वाला है। इसके अलावा ग्रे नेवले भी लाए जाएंगे। फिलहाल दार्जिलिंग से 12 पक्षियों को लाया गया है। इसमें 4 रेड जंगल फॉउल, 4 सिल्वर पिजेंट व 4 गोल्डन पिजेंट शामिल हैं। इन्हें बाकी पक्षियों से अलग रखा गया है। 15 दिनों बाद साथ मिलाया जाएगा। अब तैयारी एनाकोंडा की है। इसके बाद नई दिल्ली से 6 सीवेट कैट को लाने की प्रक्रिया होगी।


 

Tags:    

Similar News