New Delhi News: 4 से दिल्ली में एफएआई का तीन दिवसीय वार्षिक सेमिनार, नड्डा करेंगे उद्घाटन
- केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा करेंगे सेमिनार का उद्घाटन
- दिल्ली में एफएआई का तीन दिवसीय वार्षिक सेमिनार
New Delhi News. फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) का तीन दिवसीय वार्षिक सेमिनार 4 दिसंबर तक राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा है। 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस सेमिनार का उद्घाटन केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। यह जानकारी यहां एफएआई के अध्यक्ष एन सुरेश कृष्णन ने दी। कृष्णन ने बताया कि 5 और 6 दिसंबर को देश-विदेश के प्रतिनिधि भारतीय उर्वरक क्षेत्र में सुधार, विश्वस्तरीय उर्वकर बाजार एवं भावी संभावनाएं, कृषि एवं उर्वकर में इनोवेशन, डिजिटल कृषि, स्थायी खेती के लिए बायो एवं ऑर्गेनिक उर्वरक जैसे विषयों पर 17 प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान उर्वरक सेक्टर में हरित अमोनिया के उपयोग की संभावनाओं, पुराने प्लांट्स में ऊर्जा में सुधार के प्रयासों तथा कॉम्पलेक्स उर्वरक प्लांट्स में स्थायी समाधानों पर भी चर्चा होगी।
एनपीके का उत्पादन 7.5 फीसदी बढ़ा
सुरेश कृष्णन ने बताया कि एनपी/एनपीके कॉम्पलेक्स उर्वरकों और एसएसपी ने उत्पादन में अप्रैल/अक्टूबर 2023 की तुलना में अप्रैल/अक्टूबर 2024 में क्रमश: 10.9 फीसदी और 7.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। हालांकि इसी अवधि के दौरान यूरिया और डीएपी के उत्पादन में क्रमश: 1.3 फीसदी और 7.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसी अवधि के दौरान यूरिया, डीएपी, एनपी/एनपीके कॉम्पलेक्स उर्वरकों और एमओपी के आयात में क्रमश: 34.5 फीसदी, 29.8 फीसदी, 9.9 फीसदी और 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।