Delhi News: लॉन्च हुई तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज कार ,एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रूपये से शुरू

लॉन्च हुई तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज कार ,एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रूपये से शुरू
  • पहली बार दुनिया में कहीं भी लॉन्च होने से पहले भारत में पेश
  • स्टाइलिश, प्रीमियम और आरामदायक कॉम्पैक्ट सेडान के रूप में डिजाइन
  • 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर पेट्रेाल इंजन दिया गया

Delhi News होंडा ने देश में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह कार पहली बार दुनिया में कहीं भी लॉन्च होने से पहले भारत में पेश की गई है। होंडा कार्स इंडिया ऑल न्यू अमेज के लॉन्च के साथ डोमेस्टिक सेडान मार्केट को पुनजीर्वित करने की तैयारी में है। यह सेडान कार 7.99 लाख रूपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध होगी। अमेज 2024 में कम्फर्ट का ध्यान रखा गया है।

नई होंडा अमेज को खासतौर से स्टाइलिश, प्रीमियम और आरामदायक कॉम्पैक्ट सेडान के रूप में डिजाइन किया गया है। यह कार खासकर उन युवाओं और परिवारों के लिए बनाई गई है, जो हर मोड़ पर आराम, सफलता और प्रगति की उम्मीद करते हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस चार्जर, 6 स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड, एसी कूलिंग के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, पैडल शिफ्टर्स, ड्राइवर ऑटो विंडो बटन, ब्राइट मैप लैंप, मैक्स कूलिंग के साथ फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा रहा है।

1.2 लीटर का होगा पेट्रोल इंजन : नई होंडा अमेज में 28 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहली बार होंडा सेंसिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी और लेनवॉच कैमरा के साथ सभी वैरियंट्स में छह एयरबैग शामिल किए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर पेट्रेाल इंजन दिया गया है, जिससे इसे 90 पीएस की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। ये कार ई20 फ्यूल पर दौड़ेगी और इसे मैनुअल ट्रांसमिशान के अलावा कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। नई कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्क्रीन सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच दिया गया है। इसमें फ्रंट कंसोल में कप होल्डर, सभी दरवाजों में बोतल होल्डर, रियर आर्म रेस्ट में कप होल्डर, को पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, 416 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस दिया गया है।

अब तक 5.8 लाख अमेज बेच चुकी है कंपनी : बता दें कि 2013 में लॉन्च के बाद से अब तक कुल 5.8 लाख अमेज की बिक्री हो चुकी है। होंडा कार इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने नई अमेज के लॉन्च के अवसर पर कहा कि यह कार स्टाइल, सुरक्षा्, कनेक्टिविटी, ड्राइविंग अनुभव और आराम के मामले शानदार साबित होगी। यह नई पीढ़ी का मॉडल हमारे ग्राहकों को बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब होंडा के सभी मॉडल्स में एडीएएस टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। खास बात यह कि नई अमेज भारत की सबसे किफायती एडीएएस इनेबल्ड कार बन गई है।

Created On :   4 Dec 2024 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story