खेती-बाड़ी: अब किसानों को दिन में मिल सकेगी बिजली, खेतों को दिन में भी दिया जा सकेगा पानी

  • लंबे समय से जारी किसानों की मांग को सरकार ने माना
  • खेती को दिन में दिया जा सकेगा पानी
  • रात में वन्यजीवों का रहता है आतंक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-01 14:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने किसानों को दिन में बिजली देने का निर्णय लिया है। इसके लिए जरूरी कदम उठाने की शुरुआत हो गई है। सौर ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देकर सौर ऊर्जा के माध्यम से कृषि पंपों को दिन में बिजली आपूर्ति की जाएगी। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम ‘बी' सौर कृषि पंप योजना लागू की जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सके। सौर पंप स्थापित करने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी।

इस योजना के तहत सौर ऊर्जा देने के लिए आवेदन स्वीकारे जा रहे है। नागपुर जिले में 363 किसानों के आवेदन स्वीकृत किए गए है। महावितरण ने 35 किसानों के यहां सोलर पंप लगाए हैं। गैर-पारंपरिक बिजली के माध्यम से कृषि के लिए सतत जल आपूर्ति उपलब्ध है। पीएस कुसुम योजना घटक ‘बी' में किसानों को कुल लागत का केवल 10 प्रतिशत खर्च करना होगा। 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। खेती को दिन में बिजली देने की मांग किसान लंबे समय से कर रहे थे।

रात में वन्यजीवों का रहता है आतंक

खेती को सिंचाई के लिए रात को बिजली मिलने से किसानों को जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है। रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर वन्य जीव फसल चौपट करते थे। इसीतरह अंधेरे का फायदा उठाकर वन्य जीव किसानों पर जानलेवा हमला भी करते थे। दिन में तय समय तक बिजली मिलने से किसान खेती बाडी का काम दिन में ही पूरा कर सकेंगे।

इससे पहले जिले में अटल सौर कृषि पंप योजना के तहत 124 किसानों और मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत 1808 किसानों को सौर कृषि पंप स्थापित करके दिन में सिंचाई का लाभ मिलना शुरू हो गया है। अब प्रधानमंत्री कुसुम ‘बी' योजना के माध्यम से सौर कृषि पंपों से कृषि सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा।

Tags:    

Similar News