Nagpur News: न्यू मनीष नगर के कारखाने पर छापा, 51 अवैध गैस सिलेंडर जब्त - चल रहा था गोरखधंधा

  • व्यावसायिक सिलेंडर भरते 3 आरोपी रंगेहाथ पकड़ाए
  • वाहन व अन्य सामग्री सहित 2.34 लाख का माल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-08 14:19 GMT

Nagpur News : घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक सिलेंडरों में गैस भरते समय तीन लोगों को बेलतरोड़ी पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी हैं और मनीष नगर में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर का एक तरह से कारखाना चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पवन राकेश रेहार (20), ईरादत नगर, केरागढ़ , आगरा, रामू कालीचरण रेहार (22) और रवि कालीचरण रेहार (19), मातपुर समसाबाद, आगरा निवासी है। तीनों साईं चरण सोसाइटी, प्रोझोन पाल्म बिल्डिंग के पास, न्यू मनीष नगर में अवैध कारोबार कर रहे थे। आरोपियों से 51 सिलेंडर सहित करीब 2.34 लाख का माल जब्त किया गया है।

32 घरेलू, 19 व्यावसायिक

पुलिस के अनुसार हवलदार सुहास शिंगणे (41) को गुप्त सूचना मिली कि, प्लॉट नं.-33, 34 साईं चरण सोसाइटी, न्यू मनीष नगर में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस व्यवसायिक सिलेंडरों में भरी जाती है। शिंगणे ने यह जानकारी वरिष्ठ थानेदार मुकुंद कवाडे को दी। कवाडे के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने दबिश दी और आरोपी पवन, रामू और रवि को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने सील टूटे एचपी के 11, सील बंद 21 सिलेंडर, कुल 32 सिलेंडरों सहित करीब 86 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया। हर सिलेंडर की कीमत 2700 रुपए बताई गई है। 19 खाली (एक आधा भरा) व्यावसायिक सिलेंडर, जिनकी कीमत 2 हजार रुपए सहित करीब 26 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

वाहन व अन्य सामग्री सहित 2.34 लाख का माल जब्त

इसके अलावा तीन पहिया अल्फा वाहन (एम.एच.-49-डी.-0987), दो मोबाइल, गैस भरने का एक छोटा पाइप (नोजल), वजन का काटा सहित करीब 2 लाख 34 हजार 650 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों पर धारा 3, 7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक अमोल शिंदे, एएसआई राजेश घुगे, हवलदार सुहास शिंगणे, सुमेन्द्र बोपचे, नायब सिपाही राजेन्द्र क्षीरभाते, विवेक श्रीपाद, नितीन गुडवार व आकाश पवार ने कार्रवाई की। 

Tags:    

Similar News