क्राइम: कंपनी कर्मचारी ने की धोखाधड़ी, दूसरे मामले में आरोपी इलेक्ट्रिक डीपियों से करता था आइल की चोरी
- संचालक के साथ उसके कर्मचारी ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की
- आरोपी इलेक्ट्रिक डीपियों से करता था आइल की चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक के साथ उसके कर्मचारी ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। वाकया उजागर होने पर वाड़ी थाने में सोमवार को प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है। वाड़ी में आंबेडकर नगर निवासी मनोज माेहनलाल शवकानी (48) की वाड़ी के लावा में बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी है। आरोपी मुरलीधर मालचंद आसोपा (38), मूलत: राजस्थान के बीकानेर जिला, वर्तमान में वाड़ी निवासी है। मुरलीधर, मनोज शवकानी का भरोसेमंद कर्मचारी होने के कारण उसने बैंक का व्यवहार व अन्य लेन-देन का काम मुरलीधर के भरोसे छोड़ रखा था। 25 मई से 26 जून 2024 के बीच मुरलीधर ने पद का दुपयोग करते हुए कंपनी के रजिस्टर में लेन-देन की फर्जी एंट्री की और कंपनी की रकम खुद व अन्य रिश्तेदारों के खातें में जमा की। हिसाब में गड़बड़ी पाए जाने पर मुरलीधर से सवाल-जवाब किए जाने पर उसकी चोरी पकड़ी गई। उससे कंपनी की रकम वापस मांगने पर मुरलीधर ने रकम वापस करने के बजाय कंपनी संचालक मनोज शवकानी को ही जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। इस प्रकरण में उसने कंपनी के साथ 43 लाख 54 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
जान जोखिम में डालकर करता था इलेक्ट्रिक डीपियों से आइल की चोरी
उधर दूसरे मामले में इलेक्ट्रीक डीपियों से आइल की चोरी होने का पर्दाफाश हो गया है। सीसीटीवी फूटेज की मदद से बेलतरोड़ी पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। उसके कब्जे से कुछ चोरी का आइल और मिनी मालवाहन जब्त किया गया है। इस बीच सोमवार की दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया गया था। प्रेम साई नगर निवासी श्रीधर मोहाडीकर 48 वर्ष नामक व्यक्ती बिजली विभाग में कार्यरत है। 12 जुलाई 2024 को बेलतरोड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्धा रोड़ नागपुर स्थित ओझोन सिटी सेक्टर 9 शंकरपुर से इलेक्ट्रीक की दो डीपियों से किसी ने बिजली का आइल चोरी किया है। घटित प्रकरण की गंभीरता से बेलतरोड़ी पुलिस ने करीब चार कीमी तक परिसर खंगाला। जिसके तहत सरकारी और निजी सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की गई। विविध स्थानों से बरामद हुए कुछ फूटेज में आरोपी सिकंदर बालाजी गोंडाने 45 वर्ष सुगत नगर निवासी घटित प्रकरण को अंजाम देते हुए कैद हुआ है। बरामद फूटेज के आधार पर जांच टीम आरोपी सिकंदर तक पहुंची। शुरुआती दौर में वह घटित प्रकरण को अंजाम देने की बात से इनकार करते रहा,लेकिन जब पुलिस ने उसे उसके सीसीटीवी फूटेज में आइल की चोरी करते हुए दिखाए और फिर सख्ती से पुछताछ की तो उसके हाथ से तोते उड़ने लगे थे। प्रारंभिक तौर पर हुई पूछताछ के के दौरान उसने बताया कि वह इलेक्ट्रिक डीपियों से बिजली का आइल चोरी कर उसे बेचता है। जिससे उसके कब्जे से चोरी हुए 600 लिटर आइल में से 300 लिटर आइल जब्त किया गया है। बाकी का आइल उसने बेच दिया है। घटना में इस्तमाल किया गया उसका मिनी माल वाहन भी जब्त किया गया है। वरिष्ठ निरीक्षक कवाडे के मार्गदर्शन में मामले की जांच पड़ताल जारी है।