सुरक्षा पर सवाल: नागपुर से 157 किलोमीटर दूर जाकर करते थे जंगली जानवरों का शिकार, धाराए आरोपी

  • सदर थाने की पुलिस ने वीडियो देखने के बाद मध्यप्रदेश के वन विभाग को भेजा था चार वीडियो
  • सिवनी के हेड ऑफ फारेस्ट भी वीडियो देखकर रह गए थे दंग
  • आरक्षित जंगलों में राजा शरीफ अपने दोस्तों के साथ घुसा कैसे?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-28 14:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी के फर्जी दस्तावेज के जरिए आरटीई प्रवेश घोटाला प्रकरण में गिरफ्तार राजा जमशेद शरीफ उम्र 33 साल इस समय सेंट्रल जेल में बंद है। यह इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार शाहिद शरीफ का छोटा भाई है। सदर पुलिस ने राजा शरीफ को गिरफ्तार करने के बाद उसका एपल का मोबाइल जब्त किया था, हालांकि उसने मोबाइल से सारा डाटा उड़ा दिया था। सदर पुलिस ने उसके मोबाइल से जब डाटा रिकवर किया, तो चौंकानेवाले खुलासे सामने आए, जिसमें यह भी पता चला कि नागपुर से करीब 157 किलोमीटर दूर बरघट के बाराहट्टा जंगल में राजा शरीफ अपने चार दोस्तों के साथ जंगली जानवरों का शिकार करता था। उसके मोबाइल से 6 वीडियो रिकवर हुए थे, जिसमें 4 वीडियो में वह बारहसिंघा, हिरण , नीलगाय आदि जंगली जानवरों के शिकार के साथ वीडियो मिले हैं।

इस सनसनीखेज खुलासा के सामने आने के बाद मध्यप्रदेश वन विभाग के आला अफसर भी दंग रह गए है। नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद राजा शरीफ काे अब मध्यप्रदेश सिवनी का वन विभाग हिरासत में लेने की तैयारी में है। इसके बाद ही राजा शरीफ और उसके चारों साथियों के बारे में खुलासा हो सकेगा कि आखिर सिवनी मध्यप्रदेश से करीब 22 किलोमीटर दूर यह बाराहट्टा के जंगल में कैसे शिकार करने पहुंचा करते थे। सदर पुलिस ने राजा शरीफ का गत 5 जून को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सदर के वरिष्ठ थानेदार मनीष ठाकरे, हवलदार रविन्द्र, अमोल, नायब सिपाही प्रमोद, संजय ने महती भूमिका निभाई है।

Tags:    

Similar News