एक्सीडेंट: चलाने सीख रहा था का, बेकाबू होने से पलटी, 1 की मौत, 3 घायल

मित्रों के साथ निकला था घूमने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-14 09:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाली की रात एनआईटी स्विमिंग पूल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सिखने के चक्कर में कार पलटी होने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन-चार िमत्र घायल हो गए हैं। बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। गोरेवाड़ा रिंग रोड स्थित उत्थान नगर निवासी प्रशांत वसंतराव वानखेडे (27) िकसी कंपनी में काम करता था। उसने पुरानी कार क्र.एमएच 14 खरीदी थी, जिसे वह गत कुछ दिनों से िमत्र की मदद से चलाना सीख रहा था। दिवाली की रात करीब डेढ़ बजे के दौरान भी वह प्रदुमन्य बारस्कर, आदित्य रमेश ठाकरे (24) पांढराबोड़ी और अन्य दो िमत्रों के साथ घूमने के लिए निकला था। उसका सोचना था कि इससे कार चलाना सिखना और मित्रों के साथ घूमना-फिरना भी होता है। इस दौरान एनअाईटी स्विमिंग पूल के पास कार की रफ्तार तेज होने से कार चालक प्रदुमन्य कार से नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू कार डिवाइड से टकराने के बाद कार पलटी हो गई। भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए प्रशांत की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन से चार िमत्र घायल हो गए हैं। सहायक निरीक्षक बोरकर ने प्रकरण दर्ज िकया है।

Similar News