Mumbai News: ईवीएम हैक करने का दावा करनेवाले के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराई शिकायत

  • आरोपी के खिलाफ 2019 में भी आयोग ने दिया था मामला दर्ज करने का आदेश
  • ईवीएम हैक करने का दावा करनेवाले के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराई शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-01 15:40 GMT

Mumbai News : विधानसभा चुनाव 2024 समाप्त हो चुका है। जिसमें महायुति के पक्ष में स्पष्ट बहुमत है। वहीं विपक्षी दलों ने ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ा है। ऐसे में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की ‘फ्रीक्वेंसी’ बदलकर ईवीएम को हैक कर सकता है। अब निर्वाचन आयोग ने मुंबई पुलिस की साइबर शाखा में उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी सैयद शुजा द्वारा किया गया दावा झूठा और निराधार है।

अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर को दक्षिण मुंबई के साइबर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके पहले वर्ष 2019 में भी निर्वाचन आयोग ने ऐसा ही दावा करने के लिए शुजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की एक घटना में आयोग के निर्देश पर 2019 में दिल्ली में इसी व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो किसी अन्य देश में छिपा हुआ है।

Tags:    

Similar News