Mumbai News: बड़ा खुलासा - अनीस का पैसा पहले बॉलिवुड पहुंचता था, फिर बड़े राजनेता के घर
- अंडरवर्ल्ड से जुड़े मकोका केस की जांच के दौरान रिटायर्ड एसीपी को बताया था आरोपी ने
- अनीस का पैसा पहले बॉलिवुड पहुंचता था
Mumbai News : सुनील मेहरोत्रा | दाऊद का बड़ा परिवार कभी मुंबई में रहता था। वह उन्हें नियमित रूप से हर महीने हवाला से रकम पहुंचाता था। लेकिन उसके गैंग से जुड़े लोग मुंबई में कुछ और लोगों को भी "खुश' करने के लिए नियमित कैश भिजवाते रहते थे। एक रिटायर्ड एसीपी ने बताया कि जब वह अंडरवर्ल्ड से जुड़े मकोका के एक केस की जांच कर रहे थे, तो एक आरोपी ने उन्हें बताया कि वह दाऊद के भाई अनीस के कहने पर मुंबई में कुछ लोगों के घर रकम पहुंचाने का काम करता है। उसने बॉलिवुड की एक बड़ी हस्ती का तो नाम लिया ही, महाराष्ट्र के एक बहुत बड़े राजनेता का भी नाम लिया था। जब रिटायर्ड एसीपी ने इस बड़े राजनेता का नाम सुना, तो वह हैरान रह गए। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी को यह बात बता दी। पुलिस डायरी में भी यह बात नोट कर ली, लेकिन अधिकृत रूप से उस राजनेता का कोई बयान नहीं लिया। यदि ऊपर से कोई आदेश आता, तो वह बयान लेते। बाद में वह केस मुंबई पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। सीबीआई ने भी उस बॉलिवुड हस्ती का तो स्टेटमेंट लिया, लेकिन महाराष्ट्र के उस राजनेता को पूछताछ के लिए कभी नहीं बुलाया।
इसकी शायद यह वजह रही कि मुंबई पुलिस और सीबीआई जिस केस की जांच कर रही थी, उस केस से उस राजनेता का डायरेक्ट कोई कनैक्शन नहीं मिला। एक अधिकारी के अनुसार, कई बार किसी केस की जांच में दूसरे किस्से भी बहुत सामने आते रहते हैं। लेकिन चूंकि वह किस्से मूल केस से जुड़े नहीं होते और कई बार गुर्गे के रकम देने के दावे के सबूत नहीं होते, इसलिए हम उन किस्सों को अपनी जानकारी के लिए दिमाग में या किसी डायरी में नोट कर लेते हैं। बाद में यह पता करते रहते हैं कि जिस राजनेता या राजनेताओं को अंडरवर्ल्ड के किसी गुर्गे से रकम मिली या रकम दिए जाने का दावा किया गया, क्या अंडरवर्ल्ड ने उस राजनेता या उसकी पार्टी को बाद में कभी किसी चुनाव में कोई फंडिंग तो नहीं की!