तकनीकी शिक्षा विभाग के 55 वर्ष से ज्यादा आयु के 559 अधिकारियों की सेवा जारी रखने को मंजूरी
- तकनीकी शिक्षा विभाग में ए और बी ग्रुप
- विभाग के 55 वर्ष से ज्यादा आयु के 559 अधिकारियों की सेवा जारी
- सेवा जारी रखने को मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तकनीकी शिक्षा विभाग के ए और बी ग्रुप के 559 राजपत्रित अधिकारियों की सेवा जारी रखने को मंजूरी दे दी गई है। जिन अधिकारियों की आयु 55 वर्ष से अधिक है या जिनकी सेवा के 30 वर्ष पूरे हो चुके हैं, ऐसे अधिकारियों की विभागीय समीक्षा के बाद उनकी सेवाएं जारी रखने को मंजूरी दी गई है। जिन अधिकारियों की सेवा जारी रखने का फैसला हुआ है, उनमें तकनीकी शिक्षा निदेशालय के प्रभारी निदेशक डॉ विनोद मोहितकर भी शामिल है। मंगलवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक ग्रुप ए के 1 अगस्त 2020 को 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 516 अधिकारियों की सेवा जारी रहेगी। इसके अलावा 35 साल के बाद सेवा में आए और 1 अगस्त 2020 को 55 साल आयु के हो चुके ग्रुप ए के 28 अधिकारियों की सेवा जारी रखने को मंजूरी दी गई है। ग्रुप बी के 35 साल आयु के पहले सेवा में शामिल हुए और 1 अगस्त 2020 को 55 वर्ष पूरे कर चुके 14 अधिकारियों की सेवा जारी रहेगी साथ ही 35 साल की आयु के बाद सेवा में आई और 1 अगस्त 2020 को 55 साल की हो चुकी अधिकारी शारदा सुपेकर की भी सेवाएं जारी रहेंगी। एक अधिकारी ने बताया कि इस उम्र के बाद अधिकारियों की शारीरिक और मानसिक क्षमता की समीक्षा की जाती है और आगे काम करने योग्य होने पर ही सेवा जारी रखने की मंजूरी दी जाती है।