जबलपुर: युवाओं काे मिलेंगे स्वरोजगार के नए अवसर, शहर का हाेगा विकास

  • 3 दिवसीय कृषि आधारित उद्याेग मेले का शुभारंभ
  • अतिथियों ने कहा कि इस मेले से शहर का विकास होगा।
  • युवाओं को बिजनेस से जुड़ी कई जानकारियाँ प्राप्त हाेंगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-18 11:33 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अनाज व्यवसाय से जुड़े हुए उद्योगों को एक क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाए, ताकि उद्योग स्थापित हो और युवा उद्यमियों को नया अवसर मिल सके। उक्त विचार चेम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे ने व्यक्त किए। मौका था जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 3 दिवसीय 28वीं अंतर्राष्ट्रीय राइस ग्रेन प्राे-टैक एक्सपो-2024 का। उन्हाेंने कहा कि वही काम करना चाहिए, जिसका राॅमटेरियल्स 200 किमी की रेंज में मिल जाए, तभी व्यवसाय में सफल हो सकते हैं।

मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू थे। उन्होंने कहा कि जबलपुर चेम्बर के साथ मिलकर एक कृषि आधारित उद्योग की स्थापना के लिए एक प्रस्ताव बनाकर शासन के समक्ष रखा जाएगा। इससे शहर का विकास होगा व युवाओं काे रोजगार मिलेगा।

शहर का हाेगा विकास इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि इस मेले से शहर का विकास होगा। युवाओं काे रोजगार मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, कुलदीप सिंह लाम्बा, दुर्गा रजक, धनंजय वाजपेयी, निखिल पाहवा, असलम खान, रजनीश त्रिवेदी, आशीष कोठारी, मनोज सेठ, वीरेंद्र केशरवानी, श्याम सुहाने, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल (सीए), प्रशांत जैन, यूसुफ सैफी आदि की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन, मध्य प्रदेश राइस मिलिंग एसोसिएशन ने किया।

मेले में लगे 125 स्टॉलमेले में 125 स्टॉल लगे हैं, जिनमें चावल, गेहूँ, दाल, पोहा प्रसंस्करण, मीलिंग मशीनरी सॉलवेंट एक्सट्रेशन प्लांट, क्लीनिंग, ग्रेडिंग, सॉरटिंग, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल, रूफिंग और पी.ई.बी., वेयर हाउसिंग और भंडारण पैकेजिंग आदि शामिल हैं।

युवाओं को बिजनेस से जुड़ी कई जानकारियाँ प्राप्त हाेंगी। यहाँ गुजरात की मिनी राइस मिल मशीन देखने काे मिल रही है, जाे 1 घंटे में एक टन चावल साफ करती है। वहीं हरियाणा की ग्रेडिंग मशीन भी है, साथ ही धान सुखाने की मशीन और अन्य पार्ट्स प्रदर्शित किए गए हैं। मेले में फलाें काे छाँटने, साफ करने से लेकर अनाजों काे पैकेजिंग करने के तरीकाें की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News