युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, मानस भवन में भी आयोजित हुआ समारोह
नवसृजन से रोजगार के पैदा हो रहे अवसर
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
प्रधानमंत्री के नवसृजन के कारण लगातार रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। युवा राष्ट्र की बहुत बड़ी पूँजी हैं, ये राष्ट्र की धरोहर हैं, युवा अब राष्ट्र सेवा में लग जाएँ और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उपरोक्त विचार राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने मंगलवार को मानस भवन में आयोजित भारत सरकार के छठवें रोजगार मेले में व्यक्त किए। मंगलवार को देशभर के 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्य आयोजन का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुना गया। श्रीमती बाल्मीक ने रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामनाएँ दीं। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए विधायक अशोक रोहाणी ने राज्य व केन्द्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम को केंद्र शासन के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने वर्चुअल संबोधित किया। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।