राॅड से हमला कर छोटे भाई ने पैर तोड़ा, थाने में नहीं लिखी रिपोर्ट
जनसुनवाई में पीड़ित ने एसपी से की कार्रवाई की माँग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रांझी निवासी सचिन बारी ने जनसुनवाई के दौरान एसपी टीके विद्यार्थी को एक शिकायत देकर बताया कि घर में घुसने की बात पर विवाद करते हुए राॅड से हमला कर उसका पैर तोड़ दिया गया था। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने रांझी थाने गया ताे थाने से उसे इलाज के लिए मेडिकल भेज दिया गया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिसके चलते आरोपी भाई उसे मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी ने तत्काल मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि कमरे में घुसने की बात को लेकर उसका छोटे भाई से विवाद हो गया, जिसके चलते उसने हमला कर पैर तोड़ दिया था। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं की जा रही है। पीड़ित का कहना था कि उसके ऊपर तीन बच्चों की जिम्मेदारी है और सही इलाज नहीं मिलने के कारण वह पारिवारिक आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वहीं उसका भाई उसे मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़ित ने निष्पक्ष कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई।
लापता पति को खोजने लगाई गुहार- इसी प्रकार घमापुर लालमाटी क्षेत्र में रहने वाली रानी घसिया ने शिकायत देकर बताया कि 30 मई काे उसके पति हिमांशु रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर गए थे। उसके बाद वे नागपुर चले गए। 1 जून को पति ने नागपुर में हाेने की जानकारी दी लेकिन उसके बाद से मोबाइल बंद है और उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। पीड़िता ने किसी युवती द्वारा पति को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए पति की तलाश कराने की गुहार लगाई है।