पानी के विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या

डुमना रोड पर गधेरी मुड़िया टोला की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-09 18:18 GMT

जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र मंे आने वाले डुमना रोड पर स्थित गधेरी मुड़िया टोला मंे पानी भरने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते सोमवार को पिता और भाइयों के साथ मिलकर एक 35 वर्षीय युवक अखिलेश यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए विक्टाेरिया अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मुड़िया टोला निवासी मुन्नी बाई ने पुलिस को बताया कि गाँव मंे एक सरकारी बोर है। उससे पानी भरने की बात को लेकर सोमवार को पड़ोस में रहने वाले हल्लू यादव व उनके बेटे संदीप व प्रदीप से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर दोपहर को तीनों ने मुन्नी बाई पर हमला कर घायल कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला खमरिया थाने पहुँची। वहाँ से उसे रांझी थाने भेजा गया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी और वह लौटकर वापस अपने गाँव आ गयी। शाम को बेटा अखिलेश यादव दूध बाँटकर घर लौटा तो उसे झगड़े का पता चला। उसके बाद शाम को संदीप उसके भाई व पिता ने मिलकर अखिलेश से विवाद करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

थाने जाने की बात पर बढ़ा विवाद

जानकारों के अनुसार पानी को लेकर हुए विवाद की िरपोर्ट दर्ज कराने के िलए महिला थाने गयी थी। इस बात की जानकारी जब संदीप यादव को लगी तो वह गुस्से में मुन्नी बाई के घर पहुँचा। वहाँ पर विवाद होने पर उसके भाई और िपता भी आ गए और तीनों ने मिलकर अखिलेश पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए।

गर्दन में लगा गंभीर घाव

ग्राम मुड़िया टोला निवासी अखिलेश यादव पर गाँव में ही रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्यों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी गर्दन में लगने से गंभीर चोट आने के कारण घायल की मौत हो गयी।

-विवेक गौतम, सीएसपी रांझी

Tags:    

Similar News