जबलपुर: कमीशन का झाँसा देकर बैंक में युवक का खाता खुलवाया और खुद करते रहे लेन-देन

  • झाँसा देकर बैंक में खाता खुलवाया
  • खाते से अनधिकृत लेन-देन किया जा रहा
  • जानकारी लगने पर थाने में की शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-11 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाले 21 वर्षीय रिजवान शाह नामक युवक काे कमीशन मिलने का झाँसा देकर बैंक में खाता खुलवाया और फिर उस खाते से अनधिकृत लेन-देन किया जा रहा था। खाताधारक को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने थाने में शिकायत की।

शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने जालसाजी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व खाताधारक रिजवान शाह से मोहल्ले में रहने वाले अरहान अंसारी नेे कहा कि बैंक में खाता खुलवाने पर कमीशन मिलता है और जो कमीशन मिलेगा उसमें से कुछ वह उसे दे देगा।

इसके बाद अरहान ने उसे अधारताल निवासी पियूष दुबे से मिलवाया और जरूरी दस्तावेज लेकर बैंक भेजा और उसे एक मोबाइल नंबर देकर खाते में दर्ज कराने के लिए कहा। खाता खुलने के बाद खाताधारक रिजवान ने अरहान से कमीशन की माँग की, तो उसने कहा कि उसका बैंक अकाउंट फेल हो गया।

संदेह होने पर खाताधारक रिजवान बैंक पहुँचा तो उसे पता चला कि उसके द्वारा खोले गए खाते से करीब 70 हजार का लेन-देन किया गया है। उसके नाम की चेक बुक, एटीएम, अरहान व पियूष के पास है। इसके बाद थाने में दर्ज कराई गई।

Tags:    

Similar News