जिला मलेरिया विभाग की कार्यशाला, डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करेगा रथ

डेंगू, मलेरिया से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है इन रोगों के प्रति जागरूक होना।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 08:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

डेंगू से बचाव के लिए जिले में आमजनों के बीच जागरूकता फैलाने मंगलवार को प्रचार रथ जिला अस्पताल परिसर से रवाना किया गया। प्रचार रथ को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आरके पहरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. पहरिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जुलाई माह ‘डेंगू निरोधक माह’ के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले में भी यह माह मनाया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है इन रोगों के प्रति जागरूक होना। डॉ. पहरिया ने आगे बताया कि जागरूकता प्रचार रथ के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जनसमुदाय को मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया रोग से बचाव की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर ईएमबीईडी संस्था, सहायक मलेरिया अधिकारी सुमन कोल, पिंकी नेमा, अशोक मेहरा, सतीश देशमुख, योगेश कपूर, नवीन यादव, ब्रजेश मिश्रा एवं समस्त कर्मचारी मौजूद थे। प्रचार रथ रवाना किए जाने के बाद जिला अस्पताल के मीटिंग हॉल में विभागीय कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Tags:    

Similar News