प्लेटफॉर्म पर पकड़ी गई महिला के पास मिला साढ़े 13 किलो गाँजा
जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे जाँच अभियान के पकड़ी आरोपी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे जाँच अभियान के तहत मुख्य स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर बैठी एक महिला के सूटकेश में 13 पैकेट में 13 किलो 6 सौ ग्राम गाँजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। उक्त महिला से जीआरपी पूछताछ कर रही है कि यह गाँजा कहाँ से लाया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आकांक्षा सिंह ने बताया कि एसआरपी सुश्री शिमाला प्रसाद के द्वारा स्टेशनों पर हो रहे अपराध की रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते डीएसपी लोकेश मार्को द्वारा टीम गठित की गई जिसमें आकांक्षा सिंह सहित एएसआई एलपी कश्यप, सतेंद्र सिंह प्रधान, रामनिवास ओझा, अरुण तिवारी सहित अन्य को शामिल किया गया। प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वे टीम को लेकर 28 जुलाई को रेलवे स्टेशन व दोनों रेलवे आउटरों को चैक करने स्टेशन पहुँचीं। यहाँ जाँच के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2 आउटर इटारसी एंड की तरफ बैठी एक महिला से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चंचल शर्मा उम्र 23 वर्ष, निवासी मूलत: गणेश नगर थाना नागपुर, वर्तमान में राइट टाउन थाना मदन महल की रहने वाली बताई। संदेह होने पर उसके सूटकेश की तलाशी ली गई। सूटकेश में 13 पैकेट गाँजा वजन 13 िकलो 6 सौ ग्राम पाया गया। इसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए आँकी जा रही है। उक्त महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में आरती उपाध्याय, ओमप्रकाश बघेल, मनीषा तिवारी सहित अन्य शामिल रहे।