गर्मी की छुट्टियों में गाँव के बच्चों को सिखाएँगे कहानियाँ

राज्य शिक्षा केंद्र ने इस साल हर गाँव में समर कैंप लगाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-10 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

स्कूल के बच्चों की गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू हो गई हैं। ऐसे में इस समय का उपयोग हो सके इसके लिए उन्हें कहानियों का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने इस साल हर गाँव में समर कैंप लगाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए हैं। हर गाँव में कम से कम दो कैंप लगाए जाने हैं। मई और जून माह में ये कैंप लगेंगे जिनका संचालन 10वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी, भूतपूर्व विद्यार्थी या स्वयंसेवी संगठन करेंगे। शिविर में छठवीं के विद्यार्थियों को कहानी पढ़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र से जारी निर्देश में कहा गया है कि कक्षा छठवीं में प्रवेश ले चुके छात्रों को कहानी पठन में धारा प्रवाह बनाने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। बच्चों के साथ स्वेच्छा से समुदाय में स्वयंसेवक ग्रीष्मकालीन शिविर का संचालन करेंगे। यदि किसी बसाहट वाले गाँव में कक्षा छठवीं के विद्यार्थी 15 से कम हैं, तो वहाँ कक्षा चौथी और पाँचवीं के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जा सकता है। बीआरसी, बीएसी, मास्टर ट्रेनर इस कार्य में मदद करेंगे। शिविर हेतु 10 मई को विशेष आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा आॅनलाइन डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण देने वाले स्वयंसेवकों को मानदेय नहीं दिया जाएगा, लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट जरूर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News