जबलपुर में रेसलिंग की बड़ी चैम्पियनशिप कराएँगे- द ग्रेट खली
35वीं मप्र स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का समापन, रिंग में दिए मेडल्स
डिजिटल डेस्क जबलपुर। 35वीं मप्र स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का समापन महाकौशल कॉलेज में विश्व विख्यात डब्लूडब्लूई रेसलर ग्रेट खली की मौजूदगी में हुआ। ग्रेट खली ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते ही सबसे पहले दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के सामने हाथ हिलाते हुए बॉक्सिंग रिंग का पूरा चक्कर लगाया। मंच पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जबलपुर में एक बड़ी रेसलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कराया जाएगा। साथ ही खली ने युवाओं को नशे की आदत छोड़कर स्पोट्र्स में आने की सलाह दी। खली ने कहा कि जबलपुर आने के लिए उन्होंने अपने अन्य अपने दूसरे प्रोग्राम कैंसल कर दिए। यहाँ आकर उन्हें बहुत प्यार मिला, जिसका उन्होंने आभार जताया। मप्र में खेल को बढ़ावा देने की बात भी उन्होंने कहीं। इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट अजय सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, तरुण भनोत, विनय सक्सेना, लखन घनघोरिया, संजय यादव,सार्थक सेठी आदि उपस्थित रहे। आयोजन मप्र अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण तन्खा के सहयोग से हुआ ।
रिंग में दिए मेडल्स
समापन मैच के बालिका वर्ग में 48 से 51 किग्रा में भोपाल की प्रगति ने इंदौर की सिम्मी को पराजित किया। 65 से 69 किग्रा में देवास की शीतल प्रजापति ने देवास की ही जयश्री चौहान को शिकस्त दी। जूनियर के बालक वर्ग के फाइनल में जबलपुर के कृष्णा ने जबलपुर के ही रौनक को, सीनियर बालक वर्ग में देवास के निश्चय ने इंदौर के हर्षित को व देवास के मेशक टिग्गा ने जबलपुर के तनिष्क को शिकस्त हासिल की। सभी विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को द ग्रेट खली ने रिंग में पहुँचकर मेडल प्रदान किए। ज्यूरी में धमेंद्र सिंह, रेलवे बॉक्सिंग कोच, इंटरनेशनल बॉक्सर व मैथ्यू जोसफ, नेशनल प्लेयर रेलवे रहे।