पानी में घिरा पूरा गाँव, कई घर डूबे, दो सैकड़ा लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
कई क्षेत्र हुए जलमग्र, रेस्क्यू टीम ने संभाला मोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लगातार बारिश की वजह से नर्मदा, गौर नदी, हिरन नदी समेत कई नदियाँ उफान पर हैं। गुरुवार को परियट नदी का रौद्र रूप तब देखने मिला, जब इसका पानी समीप ही बसे कंदराखेड़ा गाँव की निचली बस्ती में भर गया। लगभग पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। कुछ घर तो छतों की लेवल तक डूब गए। सूचना पर पहुँची एनडीआरएफ की टीम ने पानी में फँसे करीब दो सौ लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। इसी तरह पनागर क्षेत्र के ही पिपरिया गाँव का एक युवक नहाते वक्त परियट नदी में बह गया। इस युवक के चार अन्य साथी भी नदी के किनारे बाढ़ में फँस गए। उन्हें रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाला गया। इसी तरह गौर नदी के पानी में भी 7 लोग फँस गए, उन्हें भी एक अलग टीम ने रेस्क्यू करते हुए बाहर निकला। वहीं परियट नदी में बहे युवक की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरिया निवासी जुम्मन यादव का बेटा अतुल उर्फ अत्तू यादव उम्र 20 वर्ष अपने चचेरे भाई राहुल यादव व 3 अन्य साथियों के साथ गुरुवार को गाँव के पास से निकली परियट नदी में नहाने के लिए गया था। स्नान करने गए सभी युवक तैरना जानते थे। सभी तैरकर नदी को पार कर दूसरे किनारे पर पहुँच गए। इसी बीच लगातार जल स्तर बढ़ा और वापस लौटते समय अतुल तेज बहाव में फँस कर नदी में बह गया। वहीं उसके चारों साथी नदी किनारे पहुँच गए। युवकों द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया। रेस्क्यू टीम ने बोट की मदद से नदी किनारे बैठे 4 युवकों को सुरक्षित बचा लिया। वहीं नदी में बहे उनके साथी अतुल की तलाश देर रात तक जारी रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर मनीष लोहट ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण परियट व गौर में कई स्थानों पर लोग जलभराव में घिरे हैं, दो सौ से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया है।
नदी और नहर के बीच कई फीट पानी
तेज बारिश के चलते परियट नदी और नहर के बीच बसे कंदराखेड़ा गाँव के हर घर में कई-कई फीट पानी भर गया। पानी भरने से गाँव के करीब दो सौ लोग पानी में घिर गए थे और गाँव से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। गाँव में पानी भरने से ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। दोपहर एक बजे के करीब प्रशासन को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम ने बोट की मदद से करीब दो सौ से अधिक ग्रामीणों को गाँव से बाहर निकाला और प्रशासन द्वारा सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।
टापू में फँसे 7 लोगों को बचाया
इसी तरह गौर नदी का जल स्तर बढऩे से टापू पर बैठे 7 लोग नदी में फँस गए थे। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और बोट की सहायता से टापू में फँसे लोगों को बाहर निकाला गया।
कॉलोनी व छात्रावास में भरा पानी
इसी तरह गौर तिराहा के पास स्थित एक कॉलोनी व छात्रावास में पानी भर गया था। जलभराव होने से करीब आधा सैकड़ा लोग घिर गए थे। इसकी जानकारी लगने पर रेस्क्यू टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। जहाँ सभी को मोटर बोट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।