जबलपुर: विशेषज्ञों ने शिविर में जब बच्चों की जाँच की तो हृदय रोग से पीड़ित मिले 39 बच्चे
शिविर में लगभग 123 बच्चों का ईको परीक्षण जिला चिकित्सालय में किया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला चिकित्सालय में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नारायणा हृदयालय मुम्बई की सीनियर पिडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया प्रधान एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जाँच की गई। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. मनीष कुमार मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके वर्मा व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. एसएस दाहिया मौजूद थे।
आरबीएसके के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का एक हिस्सा है। शिविर में लगभग 123 बच्चों का ईको परीक्षण जिला चिकित्सालय में किया गया, जिसमें कुल 62 नए केसों की जाँच की गई, इनमें से 39 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। शिविर में ऐसे कुल 61 केस का फॉलोअप भी किया गया जो कि पहले से उपचाररत थे।