जबलपुर: फरमान का कितना हुआ असर, स्कूलों में पहुँचकर देख रहे हैं अधिकारी

स्कूल परीक्षा परिणाम में सुधार लाने लगानी हैं एक्स्ट्रा क्लासेस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-19 08:11 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणामों में सुधार लाने एक्स्ट्रा क्लासेस लगाने व अंग्रेजी, गणित जैसे विषयों पर ज्यादा फाेकस करने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। हर क्षेत्र के स्कूल के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे आदेश का पालन कराएँ। अब अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में मौके पर पहुँचकर देख रहे हैं कि फरमान का कितना असर हुआ है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि हर दिन पढ़ाई की रिपोर्ट भी अपडेट करें। जिले में पदस्थ सभी जनशिक्षक बीएसी, बीआरसी, बीईओ, जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों को सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह ने स्कूलों का सतत निरीक्षण करने एवं निरीक्षण रिपोर्ट को प्रति दिवस गूगल फॉर्म के माध्यम से अपलोड करने के निर्देश दिए थे।

इसके साथ यह भी कहा था कि जो भी जानकारी शिक्षक दे रहे हैं वह सही है कि नहीं, इसके साथ ही हकीकत में स्कूलों में पढ़ाई हो रही है कि नहीं यह भी अधिकारी देखेंगे और जानकारी देंगे। यही वजह है कि अधिकारी निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट पेश कर रहे हैं।

सुधार के लिए यह करना होगा

स्कूल परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करना होगा।

शिक्षक पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहें।

शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

शिक्षकों द्वारा शेष रह गए पाठ्यक्रमों को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए।

स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं और कालखंडों का आयोजन किया जाए।

पाठ्यक्रमानुसार दिनांकवार और विषयवार कार्ययोजना अनिवार्य रूप से लगाई जाए।

जो भी दिशा-निर्देश मिले हैं उनका पालन कराया जा रहा है। स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और वस्तुस्थिति से भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। जहाँ भी लापरवाही मिलेगी वहाँ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

योगेश शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक

Tags:    

Similar News