गड़बड़ी के बाद खुला राज: बनारस गए छुट्टी मनाने और इधर लगती गई हाजिरी, एक सस्पेंड दूसरे को नोटिस

  • जाँच टीम की थोड़ी सी खोजबीन के बाद मामला साफ हो गया
  • अधिकारी ने रिकाॅर्ड पर नजर दौड़ाई तो वह ऑन ड्यूटी मिला।
  • सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो में प्राक्सी पंच का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-13 12:41 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दोस्ती मान लीजिए या मजबूरी… वजह जो भी रही हो लेकिन सीओडी के दो सिविल डिफेंस कर्मियों की प्लानिंग ने दो हफ्तों तक पूरे सिस्टम की आँखों में धूल झोंकी। एक बनारस के अपने गाँव में छुट्टियाँ मनाता रहा, तो वहीं दूसरा इधर उसके पंच कार्ड से अटेंडेंस लगाता रहा।

सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो में प्राक्सी पंच का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार टीएमएम कार्यालय में पदस्थ कर्मी सूरज यादव 27 जुलाई को छुट्टियाँ मनाने के लिए बनारस निकल गया। खास बात यह है कि जाने से पहले उसने सीकेडी में तैनात सुशील कुशवाहा को जरूरी दिशा-निर्देश के साथ अपना पंच कार्ड थमा दिया।

इसी दिन से सूरज यादव बेहतरीन छुट्टियाँ मनाता रहा और इधर सुशील उसके पंच कार्ड से सुबह-शाम उसकी हाजिरी लगाता रहा। जानकारों का कहना है कि सीओडी मेंं पंचिंग सिस्टम तो लाया गया लेकिन बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर ज्यादा कुछ नहीं हो सका यही वजह है कि सिस्टम पूरी तरह फुल प्रूफ नहीं हो सका।

जरूरत पड़ी तो नदारद, रिकाॅर्ड में हाजिर

हाल ही में किसी विशेष काम से एक अधिकारी को सूरज की जरूरत पड़ गई। खोजबीन की गई तो पता चला कि सूरज कई दिनों से आया ही नहीं, लेकिन अधिकारी ने रिकाॅर्ड पर नजर दौड़ाई तो वह ऑन ड्यूटी मिला।

दोबारा तफ्तीश की गई जिससे सूरज की गैरमौजूदगी पुख्ता हो गई। इसके बाद गोपनीय तरीके से मेन गेट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए कि गैरहाजिरी में भी सूरज की हाजिरी कैसे लग रही है।

अटेंडेंस लगाते ही पकड़ाया

जाँच टीम की थोड़ी सी खोजबीन के बाद मामला साफ हो गया। इसके बाद शाम की पंचिंग के पहले ही टीम प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई। छुट्टी होने के बाद जैसे ही सूरज का पंच कार्ड अटेंडेंस सिस्टम पर इंटर किया गया, भीतर बैठी टीम ने बाहर मौजूद सुशील को धर दबोचा।

मामले में सुशील को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि सूरज के नाम पर नोटिस जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News