जबलपुर: काम ऐसा करेंगे कि प्रेमनगर में न बने जलप्लावन की समस्या

  • लोक निर्माण मंत्री ने चौपाल में कहा कि हर बाधा होगी दूर
  • जितने भी विकास कार्यों के भूमि-पूजन हो चुके हैं वे कार्य शुरू होंगे।
  • कार्यकर्ता व आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण का रास्ता निकाला जा रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-29 14:00 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बारिश के कारण गुरुवार को प्रेम नगर क्षेत्र में जलप्लावन की समस्या देखने मिली थी। अब ऐसी कार्य योजना तैयारी की जाएगी कि आने वाले समय में कहीं भी जल भराव की स्थिति न बने। यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। शुक्रवार को उन्होंने गुप्तेश्वर वार्ड के राम मंदिर परिसर और गिरीराज किशोर कपूर वार्ड के भोले कुटी में जाकर विकास कार्यों को लेकर चौपाल की, जिसमें कहा कि जितने भी विकास कार्यों के भूमि-पूजन हो चुके हैं वे कार्य शुरू होंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं, इसलिए हर वार्ड में आकर कार्यकर्ता व आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण का रास्ता निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में राजस्व, बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई आदि कि सुनिश्चितता को लेकर प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News