सिविक सेंटर में आधा-अधूरा ही छोड़ दिया नाला नहीं निकल रहा पानी, बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा

लापरवाही: जेडीए की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 09:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की लापरवाही का आलम यह है कि शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर में गार्डन के मार्ग पर बनाए जा रहे नाले काे अधूरा छोड़ दिया गया है। निर्माणाधीन नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नाले से खतरनाक रॉड निकली हुई है। इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। नागरिक लापरवाह कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

उल्लेखनीय है कि एक माह पहले जेडीए ने सिविक सेंटर गार्डन मार्ग पर नाले का निर्माण कार्य शुरू किया था। नाले की साइड वॉल बनाने के लिए रॉड खड़ी की गई थी। लगभग 15 दिन पहले नाले का काम बंद कर दिया गया। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। अब हालत यह है कि निर्माणाधीन नाले से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नाले की साइड वॉल की रॉड निकलने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों का कहना है कि यहाँ पर किसी भी दिन गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

बारिश के पहले पूरा कराना था काम

जानकारों का कहना है कि नाला निर्माण का काम बारिश के पहले पूरा किया जाना था, ताकि बारिश के पानी की निकासी में सुविधा हो सके। ठेकेदार ने काम तो शुरू किया, लेकिन आधा काम करने के बाद काम बंद कर दिया। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

दिन भर होती है आवाजाही

सिविक सेंटर गार्डन मार्ग पर दिन भर लोगों की आवाजाही होती है। गार्डन में ज्यादातर लोग परिवार के साथ आते हैं। जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा होती है। लोगों का कहना है कि अभी पानी कम होने से नाले की रॉड दिख रही है। बारिश में जब यहाँ पर नाले में पूरी तरह पानी भर जाएगा तो रॉड दिखना बंद हो जाएगी। ऐसे में यहाँ पर गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इसके बाद भी जेडीए के अधिकारी नाले का काम पूरा नहीं करवा रहे हैं।

नाले का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए जाएँगे, ताकि आम नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके।

- प्रशांत श्रीवास्तव, सीईओ, जेडीए

Tags:    

Similar News