जबलपुर: कॉम्बिंग गश्त में वारंटियों की धरपकड़
- शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 381 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
- पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
- लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2 से 3 टीमें बनाई गईं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर बुधवार की रात जिले के सभी थानों की पुलिस ने काॅम्बिंग गश्त चलाई। इस दौरान लंबे समय से फरार वारंटियों सहित अपराधियों की धरपकड़ की गयी।
कॉम्बिंग गश्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2 से 3 टीमें बनाई गईं। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल थे।
अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 102 गैर म्यादी, 185 गिरफ्तारी वारंट व 94 जमानती वारंटों की तामीली कराई गयी।
5 सुअरमार बमों सहित युवक गिरफ्तार
मदन महल थाना क्षेत्र में प्लास्टिक के थैले में 5 सुअरमार बम रखकर घूम रहे 22 वर्षीय युवक अंशुल केवट को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार अंशुल एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और उसके विरुद्ध अवैध वसूली एवं मारपीट के 5 अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।