वेयर हाउस क्षेत्रीय प्रबंधक को दस हजार की रिश्वत लेते दबोचा

लोकायुक्त ने की कार्रवाई, किराया देने के बदले माँगी थी घूस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 17:37 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वेयर हाउस संचालक को किराया देने के बदले मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया द्वारा दस हजार की रिश्वत माँगी गई थी। गुरुवार की सुबह क्षेत्रीय प्रबंधक को कृषि उपज मंडी स्थित शासकीय आवास में रिश्वत की रकम लेते हुए लोकायुक्त ने दबोच लिया। लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई के उपरांत आरोपी को मुचलके पर छोड़ा।




 


लोकायुक्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरेला निवासी अमित सिंह ठाकुर ने लोकायुक्त संगठन को शिकायत देकर बताया कि उनकी माँ के नाम पर वेयर हाउस है और उससे संबंधित सभी कार्य वे करते हैं। वेयर हाउस में धान का संग्रहण किया गया था जिसका किराया 5 लाख रुपये मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन द्वारा भुगतान किया जाना था। किराया का भुगतान पाने के लिए अमित ठाकुर ने क्षेत्रीय प्रबंधक बिसारिया से संपर्क किया तो उससे किराए का भुगतान करने के बदले 10 हजार की रिश्वत की माँग की गई। शिकायत पर गुरुवार को लोकायुक्त टीम द्वारा अमित ठाकुर को रिश्वत की रकम देकर क्षेत्रीय प्रबंधक के पास भेजा गया। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उसे अपने शासकीय आवास पर बुलाकर जैसे ही रिश्वत की रकम ली गई लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।

Tags:    

Similar News