व्हीकल मोड़-न्यू शोभापुर मार्ग जर्जर, चलने लायक नहीं बची सड़क, जिम्मेदार खामोश
खाली पड़े मैदान में गंदगी का अंबार, संक्रमण फैलने की आशंका
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर में स्वच्छता और सपाट सड़कें बनाने का नगर निगम दावा तो बहुत करता है, लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है। ऐसा ही कुछ व्हीकल मोड़ से न्यू शोभापुर मार्ग पर गुजरने वाले भुगत रहे हैं। करीब एक किमी लंबे मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे होने के कारण वाहनों का चलना दूभर हो चुका है। पूरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क के कारण इस रोड पर आए दिन हादसे होते हैं, क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कई बार इस संबंध में नगर निगम और फैक्ट्री प्रबंधन से भी शिकायतें की गईं, लेकिन जिम्मेदारों को आमजन की परेशानी से कोई सरोकार नहीं। व्हीकल मोड़ से न्यू शोभापुर के बीच का रास्ता गोकलपुर वार्ड में आता है, लेकिन नगर निगम और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच सीमा को लेकर हमेशा से ही विवाद बना हुआ है, जिसके कारण यहाँ की रोड भी कई वर्षों से नहीं बनी और करीब एक किमी का रास्ता जर्जर हो चुका है, जिसका खामियाजा यहाँ के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
फेंके जा रहे मृत जानवर, फैल सकता है रोग
व्हीकल मोड़ से न्यू शोभापुर के बीच सड़क किनारे का लंबा एरिया खाली पड़ा हुआ है। झाड़ियों की आड़ में यहाँ कई महीनों से कचरा डम्प किया जा रहा है जिसकी आड़ में मांस बेचने वाले मृत जानवरों को भी यहाँ फेंक देते हैं, जिसकी वजह से दुर्गन्ध के कारण यहाँ से निकलना मुश्किल होता जा रहा है। क्षेत्रीय निवासी राहुल तिवारी, जुम्मन सेन, मनोज वर्मा, करण यादव, योगेश कोल व अन्य ने फैक्ट्री प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर आशंका जताई है कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संक्रमण की वजह से आसपास की काॅलोनियों में गंभीर बीमारियाँ फैल सकती हैं।