गरीबों का उत्थान और महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩा ही मेरे जीवन का लक्ष्य: विवेक कृष्ण तन्खा

400 चिन्हित गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई मशीनों का किया वितरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-02 17:56 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। राज्यसभा सांसद, प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी विवेक कृष्ण तन्खा ने अपना जन्मदिन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को समर्पित करते हुए जिले की 400 चिन्हित गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया। मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री तन्खा ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार लगातार गरीबों के उत्थान और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार के आने पर वे जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों की 5 हजार गरीब महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के साधन उपलब्ध कराएँगे। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग करवाकर हजारों-करोड़ों के कार्य स्वीकृत कराए थे। वे पुन: एक बार कटिबद्ध हैं कि कांग्रेस सरकार आने पर वे एक बार फिर कैबिनेट मीटिंग करवाकर नगर में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत कराकर हजारों युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाएँगे। तन्खा परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, संजय यादव और विनय सक्सेना ने अपने-अपने संबोधनों में श्री तन्खा के संकल्प और 400 सिलाई मशीनों के वितरण के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे श्री तन्खा द्वारा किए गए संकल्प और अपनी तरफ से भी यही प्रयास करेंगे कि किसी भी गरीब और जरूरतमंद महिला या बहन की आँख में आँसू न आ पाएँ।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मंजीत सिंह एवं आने वाले रोटरी गवर्नर अखिल मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रोटरी का भी यही प्रयास है कि इस वर्ष महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य कर महिलाओं को संबल प्रदान किया जाए। वे पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री तन्खा के आज के इस आयोजन से बहुत प्रसन्न हैं कि उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए आज 400 सिलाई मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि वे श्री तन्खा द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों से सदैव प्रेरणा लेकर अच्छा कार्य करने की कोशिश करते हैं। मंचासीन अतिथियों का धन्यवाद करते हुए महापौर श्री िसंह ने मंचासीन वरुण तन्खा और श्रीमती तान्या तन्खा को भी इस आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन बलदीप मैनी द्वारा किया गया। इस मौके पर आरिफ बेग, ताहिर अली, सत्येन्द्र ज्योतिषी, योगेश गनोरे, डॉ. विनय तिवारी, इंद्रा कुमार सोनी, राहुल बघेल, सौरभ नेमा, शोहराब गौहर व अन्य उपस्थित रहे।

नहीं लड़ूँगा विधानसभा चुनाव, समाजसेवा में आने के लिए लड़ा था इलेक्शन

जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूँगा। उन्होनें कहा कि मैं समाजसेवा में आना चाहता था, इसलिए मुझे इलेक्शन लडऩा पड़ा। मैंने राजनीति को हमेशा से जन सेवा के नजरिया से देखा है। मैंने ऐसा कोई स्थायी विधानसभा क्षेत्र भी नहीं बनाया कि मैं जहाँ से चुनाव लड़ूँ। उन्होंने कहा कि अगर मुझे चुनाव लडऩा होता तो मैं जबलपुर में ही कैंप करता, न कि झाबुआ, डिंडौरी, मंडला, शहडोल में। अगर मैं सिर्फ जबलपुर में ही 5 लाख लोगों को मदद पहुँचा देता तो पूरे जिले में मेरी जय-जयकार होती, पर मैं इसमें विश्वास नहीं करता, क्योंकि मुझे पता है कि जरूरत ट्राइबल एरिया में ज्यादा है।

Tags:    

Similar News