जबलपुर: नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक के लिए भी खतरा बन रहे हैं यूनिपोल
- निगम के अधिकारी कर रहे मनमानी, आर्किटेक्ट्स ने कहा- खतरनाक यूनिपोल जल्द हटाए जाएँ
- शहर के आर्किटेक्ट का कहना है कि खतरनाक यूनिपोल जल्द हटाए जाने चाहिए।
- अभी तक यूनिपोल की स्ट्रक्चरल जाँच भी नहीं कराई गई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में जगह-जगह लगाए गए खतरनाक यूनिपोल नागरिकों की सुरक्षा के साथ ट्रैफिक के लिए भी खतरा बने हुए हैं। मुंबई में होर्डिंग गिरने से हुई 16 लोगों की मौत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी नियम विरुद्ध और खतरनाक यूनिपोल के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
अभी तक यूनिपोल की स्ट्रक्चरल जाँच भी नहीं कराई गई है। शहर के आर्किटेक्ट का कहना है कि खतरनाक यूनिपोल जल्द हटाए जाने चाहिए। नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती।
मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के अनुसार यूनिपोल की स्ट्रक्चरल जाँच स्नोतकोत्तर इंजीनियर से कराई जानी चाहिए, लेकिन जबलपुर में स्ट्रक्चरल जाँच की फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई है।
बारिश के मौसम में तेज आँधी और तूफान में यूनिपोल तबाही मचा सकते हैं। नियमों के अनुसार यूनिपोल लगाने के पहले ट्रैफिक पुलिस से एनओसी लेनी चाहिए, लेकिन नगर निगम ने बिना एनओसी लिए ही यूनिपोल लगा दिए।
सीधी में अवैध होर्डिंग को संरक्षण देने वाला कर्मचारी निलंबित, जबलपुर में अब तक कोई कार्रवाई नहीं
अवैध होर्डिंग को लेकर छोटी नगर पालिका परिषद कितनी गंभीर है, इसका ताजा उदाहरण सीधी नगर पालिका परिषद में देखने को मिला। यहाँ पर अवैध होर्डिंग को संरक्षण देने वाले कर्मचारी अनिल सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
जबलपुर नगर निगम में अवैध यूनिपोल को संरक्षण देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि जबलपुर नगर निगम को सीधी नगर पालिका परिषद की कार्रवाई से सबक लेना चाहिए।
यूनिपोल ऐसी जगह पर लगाए जाने चाहिए, जहाँ से वाहन चालक का ध्यान भंग न हो सके। यूनिपोल की वजह से दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से एनओसी लेनी चाहिए। इंजीनियरिंग के मापदंडों के अनुसार यूनिपोल की स्ट्रक्चरल जाँच कराना जरूरी है, ताकि आँधी-तूफान में यूनिपोल सुरक्षित रह सकें। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए।
-नीरज अग्रवाल, आर्किटेक्ट
यूनिपोल का डिजाइन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के विशेषज्ञों से स्वीकृत कराना चाहिए, ताकि यूनिपोल सुरक्षित रह सकें। यूनिपोल लगाने में रोड के जंक्शन और रोड के सेंटर से 50 से 60 डिग्री का एंगल लेना चाहिए। इनका स्ट्रक्चरल डिजाइन मजबूत होना चाहिए। यूनिपोल 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आँधी को सहने लायक होना चाहिए।
- तापस मलिक, आर्किटेक्ट
जिस प्रकार किसी भवन के निर्माण के पहले ऑनलाइन परमिशन लेना अनिवार्य है, उसी प्रकार यूनिपोल लगाने के पहले ऑनलाइन परमिशन लेना अनिवार्य किया जाना चाहिए, ताकि मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के प्रावधानों का पालन हो सके। यूनिपोल लगाने के पहले ट्रैफिक की एनओसी भी लेनी चाहिए। शहर में लगे यूनिपोल को हटाना चाहिए।
- वैभव सिंघई, आर्किटेक्ट
यूनिपोल का डिजाइन इस तरह होना चाहिए, ताकि वाहन चालक को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। सड़क की चौड़ाई के अनुसार यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए। नियमों में स्पष्ट है कि नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए। मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना से सबक लेना चाहिए।
- अर्पित पांडे, सिटी प्लानर