जबलपुर: ट्रेनें बहाल, तब यात्रियों के पास पहुँच रहे कैंसल मैसेज
रेलवे द्वारा ट्रेनें शुरू किए जाने से पहले कई यात्रियों ने ले ली थीं टिकटें, अब हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे प्रशासन द्वारा आए दिन जारी किए जा रहे फरमान से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। खास कर उस वक्त रेलवे द्वारा ट्रेन कैंसल करने का आदेश जारी करने के एक-दो दिन बाद अचानक देर रात ट्रेनें बहाल करने का आदेश जारी किया जा रहा है। देर रात जारी होने वाले आदेश से यात्रियों को समय रहते जानकारी नहीं हो पाती है और इस बीच न तो वे आवागमन के लिए टिकट बुक कराने की स्थिति में होते हैं और न ही पूर्व में बुक टिकट को कैंसल करा पाते हैं। रेवले प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जिन लोगों ने पूर्व में टिकटें बुक करा ली थीं उन्हें जब रेलवे ने ट्रेनों को बहाल कर दिया है तब ट्रेन निरस्त होने का मैसेज पहुँच रहा है। लोगों में यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि ट्रेन निर्धारित रूट से जाएगी या नहीं, मैसेज को कितना सही मानें, कितना गलत।
कार्यप्रणाली से लोगों में आक्रोश
ट्रेनें कैंसल होने बाद भी उस रूट की ऑनलाइन टिकटें बुक हो रही थीं। लोगों को यह पता चला कि ट्रेनें तो कैंसल रहेंगी तो दो दिन बाद अधिकांश लोगों ने टिकटें कैंसल करा लीं। अब जबकि मंगलवार की देर रात अचानक रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया तो बुधवार, गुरुवार को लोगों के पास ट्रेनें कैंसल होने के मैसेज पहुँच रहे हैं। रेलवे की इस कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।