जबलपुर: ट्रैफिक सिग्नल बंद होने से लगा जाम, एम्बुलेंस फँसी, घंटों हलाकान रहे लोग

  • ब्लूम चौक पर आए दिन बन रही समस्या
  • क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा- स्थाई तौर पर हो समस्या का समाधान
  • बिजली गुल होने के कारण ब्लूम चौक का ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गया था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-23 10:15 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर का एक ऐसा चौराहा जिसके इर्द-गिर्द आधा दर्जन से ज्यादा निजी अस्पताल एवं स्कूल-कॉलेज भी स्थित हैं, लेकिन वहीं का ट्रैफिक सिग्नल जब-तब बंद हो जाता है।

हम बात कर रहे हैं ब्लूम चौक (शास्त्री ब्रिज) में लगे ट्रैफिक सिग्नल की, जहाँ सोमवार को तकनीकी खामी आने से यह घंटों तक बंद रहा। इस स्थिति में दिनभर जाम के हालात बने रहने से मरीज को ले जा रही एक एम्बुलेंस भी देर तक फँसी रही। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।

नहीं दूर हो पाई महीनों से बनी खराबी

जानकारों की मानें तो ब्लूम चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल में बीते 6 महीनों से तकनीकी खामियाँ बनी हुई हैं। यही वजह है कि जब-तब इसकी लाल एवं हरी बत्तियाँ बंद हो जाती हैं। उक्त सिग्नल बंद रहने पर दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहन चालक जहाँ-तहाँ से निकलने का प्रयास करते हैं और इसी कारण जाम लग जाता है।

सोमवार को भी दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक जब स्कूल, कॉलेज, ऑफिस एवं बाजारों तक आने-जाने वाले लोग आगे निकलने के प्रयासों में जहाँ-तहाँ वाहनों से जाने लगे और लम्बे जाम से उन्हें दो-चार होना पड़ा।

अन्य ट्रैफिक सिग्नल्स की भी हालत खराब

न केवल ब्लूम चौक, बल्कि शहर के नौदरा ब्रिज, तैयब अली चौक, लेबर चौराहा, तीन पत्ती चौक, रद्दी चौकी, अधारताल एवं गोहलपुर तिराहा पर लगे ट्रैफिक सिग्नल में भी लम्बे समय से तकनीकी खामियाँ बनी हुई हैं।

इन हालातों में सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों को परेशानियाँ झेलनी पड़ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद यातायात पुलिस, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार उचित सुधार नहीं करवा रहे हैं और वाहनों के फँसने का सिलसिला बना हुआ है।

बिजली गुल होने के कारण ब्लूम चौक का ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गया था। इसके बाद लाइट आ गई और जब तक बैकअप रहा तब तक उक्त सिग्नल चलता रहा, लेकिन बाद में वह बंद हो गया। हमने टीम भेजकर शाम को उसे सुधरवा दिया था।

-रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी स्मार्ट सिटी, जबलपुर

Tags:    

Similar News