जबलपुर: ट्रैफिक पुलिस ने गोरखपुर थाना क्षेत्र में वाहन चालकों को दी समझाइश
- देखो भैया, हेलमेट लगाकर ही घर से निकलो
- हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी गई
- ट्रैफिक का भारी दबाव बना रहता है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर| गोरखपुर थानांतर्गत शंकराचार्य चौक (छोटी लाइन फाटक) से आजाद चौक तक बुधवार को बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के निकल रहे वाहन सवारों को रोका गया। इसके बाद यातायात पुलिस के जवानों द्वारा घर से ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी गई।
इस दौरान बाहर तक सामग्री रखे दुकानदारों को भी आगे से ऐसा नहीं करने को कहा गया। पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक का भारी दबाव बना रहता है।
इतना ही नहीं, पीक आवर्स और स्कूल-कॉलेज छूटने पर तो जाम के हालात भी निर्मित हो जाते हैं। इसे देखते हुए ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा पहले दिन गोरखपुर थाने के 8, पुलिस लाइंस के 12 एवं ट्रैफिक थाना गढ़ा के 10 अधिकारियों व जवानों को यहाँ तैनात किया गया।
इसके बाद दोपहिया एवं चार-पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमाें का पालन करने और ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में चालानी कार्रवाई करने संबंधी हिदायत भी दी गई। इस मौके पर एएसपी ट्रैफिक प्रदीप शेंडे, डीएसपी बैजनाथ प्रजापति, संतोष कुमार शुक्ला एवं मोहन सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।