जबलपुर: साँप-सीढ़ी के खेल जैसा बहोराबाग चौक का ट्रैफिक, यहाँ नहीं चलता यातायात का नियम
- एक्सीडेंट और विवाद होना आम बात, हर दिन लग रहे जाम से हर कोई हलाकान, सिग्नल लगें तो सुधरेंगे हालात
- यातायात के किसी भी नियम का पालन नहीं होता
- आए दिन एक्सीडेंट और विवाद होना भी आम बात हो चुकी है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल को शहर से जोड़ने वाले मार्ग का सबसे ज्यादा व्यस्त बहोराबाग चौराहे का ट्रैफिक साँप-सीढ़ी के खेल जैसा हो गया है। यहाँ यातायात के किसी भी नियम का पालन नहीं होता, जिसके कारण हर दिन यहाँ दिन में कई बार जाम लग जाता है।
शाम के समय तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। इस अराजकता के चलते यहाँ आए दिन एक्सीडेंट और विवाद होना भी आम बात हो चुकी है। यहाँ पल-पल में लगने वाला जाम रद्दी चौकी से भानतलैया के बीच के यातायात को भी प्रभावित करता है।
क्षेत्रीय लोगों की माँग है कि इस चाैराहे के ट्रैफिक को सुधारने का एकमात्र उपाय है ट्रैफिक सिग्नल। सिग्नल लगने से यहाँ का ट्रैफिक काफी हद तक कंट्रोल होगा और अराजकता के साथ जाम से भी निजात मिलेगी।
फुटपाथ पर कब्जे, सड़क तक फैले अतिक्रमण
रद्दी चौकी से भानतलैया के बीच फोरलेन सड़क के साथ व्यवस्थित फुटपाथ भी बनाया गया है लेकिन पूरे फुटपाथ पर कूलर, अलमारी और अन्य चीजों की दुकानों का सामान फैलाकर कब्जा कर लिया जाता है। वहीं मंडी मदार टेकरी और बहोराबाग चौक के आसपास सड़कों तक चाय-पान की दुकानें अवैध रूप से संचालित होती रहती हैं, जिसके कारण यहाँ अराजकता का माहौल रहता है।
सुबह से देर रात तक रहती है भीड़
बहोराबाग चाैक पर कंचनपुर और पसियाना, अधारताल, कोतवाली से चारखंबा और घमापुर से भानतलैया की तरफ ट्रैफिक का संचालन होता है, जिसके कारण यहाँ सुबह से देर रात तक भीड़-भाड़ रहती है।