भेड़ाघाट और बरगी में कम पहुँच रहे पर्यटक

बरगी डैम में क्रूज के साथ मोटरबोट का लुत्फ उठाने वाले और भेड़ाघाट में नौकाविहार के लिए बहुत कम पर्यटक पहुँच रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-03 08:50 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ होने के बावजूद भीषण गर्मी का प्रकोप टूरिज्म पर भी देखा जा रहा है। जबलपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल बरगी और भेड़ाघाट में बीते दो साल में सबसे कम पर्यटकों की आमद दर्ज हुई है। बरगी डैम में क्रूज के साथ मोटरबोट का लुत्फ उठाने वाले और भेड़ाघाट में नौकाविहार के लिए बहुत कम पर्यटक पहुँच रहे हैं। हालाँकि शाम 4 से 6 बजे लोकल टूरिस्टों की भीड़ पहुँच रही है, लेकिन उनकी भी संख्या कम ही रहती है। दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटक काफी कम हैं। इसका असर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर भी देखा जा सकता है। जून का महीना शुरू हो गया है, आमतौर पर 15 जून के बाद बारिश होने पर भेड़ाघाट में नौकाविहार के साथ अन्य तरह की गतिविधियाँ भी लगभग कम हो जाती हैं। ऐसे में सिर्फ इस बात की उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गर्मी कम हो और टूरिस्ट पहुँचें।

नेशनल पार्क फुल

जबलपुर रीजन के कान्हा-किसली, बाँधवगढ़, पेंच समेत सभी नेशनल पार्कों में पर्यटकों की संख्या अच्छी-खासी है। सीजन के अंतिम पड़ाव में भी टूरिज्म के साथ निजी होटल-रिसॉर्ट फुल हैं। पर्यटन विभाग में भी देशी-विदेशी पर्यटकों द्वारा लगातार जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं। 15 जून के बाद नियमों के तहत नेशनल पार्कों में जंगल सफारी पर पाबंदी लग सकती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को जंगल घुमाने और ठहराने के इंतजाम किए जा रहे हैं। हालाँकि कोर एरिया में भ्रमण के लिए पर्यटकों की डिमांड ऑफ सीजन में भी रहती है, जिससे पर्यटन विभाग के साथ निजी होटलों की घाटे की भरपाई हो जाती है।

Tags:    

Similar News