सूदखोर की प्रताडऩा से तंग आकर रिटायर्ड बैंक कर्मी ने किया सुसाइड
पाटन के ग्राम रोसरा में घटना से सनसनी, 20 प्रतिशत ब्याज वसूला, दे रहा था धमकी
डिजिटल डेस्क जबलपुर पाटन थाना क्षेेत्र के ग्राम रोसरा निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी ने सूदखोर की प्रताडऩा से तंग आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की रात गाँव के पास ही एक पेड़ पर लटका हुआ बैंक कर्मी का शव बरामद किया गया। जाँच के दौरान पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें सूदखोर से 20 प्रतिशत की ब्याज दर से 25 हजार का कर्ज लेने व मूल से अधिक ब्याज चुकता किए जाने के बाद भी सूदखोर द्वारा धमकी दिए जाने का जिक्र किया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला जाँच में लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रोसरा निवासी रामगोपाल रैकवार उम्र 66 वर्ष पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर पद से रिटायर्ड हुए थे। मंगलवार की सुबह वह अपने घर से निकले और देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनकी तलाश में जुटे बेटे राजेंद्र ने देखा कि ग्राम सरपंच देवेंद्र लोधी के अमरूद के खेत में एक पेड़ पर पिता का शव लटका हुआ है। बेटे द्वारा इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गयी। टीआई नवल आर्य ने बताया कि रिटायर्ड बैंक कर्मी द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गयी है, उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मामले में सुसाइड नोट व परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सुसाइड नोट में लिखी पीड़ा
जाँच के दौरान पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में रखा हुआ थाना प्रभारी के नाम लिखा हुआ एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने नुनसर वाले गन्नू महाराज से 25 हजार रुपये का कर्ज 20 प्रतिशत ब्याज पर लिया था। कर्ज के बदले उसने कोरा चेक, आधार कार्ड व पैनकार्ड अपने पास रख लिए थे। वह मूल रकम से ज्यादा ब्याज वसूल चुका है और अभी भी पैसों की माँग करते हुए धमका रहा था।
घर पर पहुँचकर धमकाया
जाँच के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि 20 हजार के कर्ज के बदले मूल से अधिक कर्ज चुकाने के बाद भी मंगलवार की सुबह सूदखोर उनके घर पहुँचा था। वहाँ पर सूदखोर ने मृतक को धमकाते हुए अपमानित किया था। प्रताडऩा के चलते ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है।