एफआईआर के बाद टीआई को किया निलंबित

सिहोरा थाने में दर्ज हुआ था दुष्कर्म का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-29 17:44 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दहेज प्रताडऩा के एक मामले में थाने पहुँची पीडि़ता को अपने प्रेमजाल में फँसाकर उसका दैहिक शोषण करने वाले तत्कालीन टीआई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर होने की जानकारी लगने पर मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन ने वर्तमान में मऊगंज थाने में पदस्थ टीआई गिरीश धुर्वे को निलंबित करने के आदेश जारी किए। उधर मामला दर्ज होने की जानकारी लगने पर आरोपी थानेदार गिरफ्तारी से बचने के लिए सिक लीव डालकर गायब हो गया।

ज्ञात हो कि सिहोरा थाना में पदस्थापना के दौरान टीआई गिरीश धुर्वे ने जून 2021 में दहेज प्रताडऩा के एक मामले में 30 वर्षीय युवती व उसके परिजनों को थाने में बुलाया। उन्हें छोड़ दिया और घर पहुँचकर बयान दर्ज करने की बात कही। उसके बाद टीआई का युवती के घर आना-जाना शुरू हो गया और टीआई ने खुद को कुंवारा बताते हुए जबरन युवती का दैहिक शोषण किया फिर 25 नवम्बर 2021 को मंदिर में युवती से शादी कर ली। युवती को जब इस बात की जानकारी लगी कि टीआई पहले से शादीशुदा है तो उसने विरोध किया जिस पर टीआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर उसके गले में अड़ाकर धमकी दी, वहीं टीआई के पुत्र ने भी अपने पिता की सर्विस रिवाल्वर दिखाते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी।

Tags:    

Similar News